भारत पेट्रोलियम को लाभ 4 गुना !
सुनो ! सुनो !! सुनो !!!
सुनो ! सुनो !! सुनो !!!
तेल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बीपीसीएल को 2010-11 की जनवरी से मार्च की तिमाही के मध्य, 935.18 करोड रुपए का लाभ हुआ था। बीपीसीएल ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी की बिक्री 2011-12 की चौथी तिमाही के मध्य 65,080.34 करोड रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 45,755.55 करोड रुपए थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 1:1 के अनुपात में बोनस जारी करने और 11 रुपए प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि 10 रुपए के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 10 रुपए के अंकित मूल्य वाले बोनस शेयर देने के लिए 'रिकार्ड तारीख' की घोषणा अभी होनी है। कंपनी डाक मत के माध्यम शेयरधारकों से इसकी स्वीकृति लेगी। बोनस शेयर से 361.54 करोड रुपए का पूंजीकरण होगा। इसी तरह कंपनी की चुकता इक्विटी पूंजी 723.08 करोड रुपए हो जाएगी जो अभी,361.54 करोड रुपए है। कंपनी को वित्त वर्ष 2011-12 के मध्य 1,311.27 करोड रुपए का लाभ हुआ जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष के मध्य 1,546.68 करोड रुपए का लाभ हुआ था। कंपनी का व्यवसाय 2011-12 में बढकर 2,13,674.75 करोड रुपए हो गया जो 2010-11 में 1,53,260.81 करोड रुपए था।
-तिलक: संपादक, युग दर्पण मीडिया समूह, tilak@yugdarpan.com, 9911111611, 9654675533. www.yugDarpan.com.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें