सत्यदर्पण:-

सत्यदर्पण:- कलयुग का झूठ सफ़ेद, सत्य काला क्यों हो गया है ?-गोरे अंग्रेज़ गए काले अंग्रेज़ रह गए। जो उनके राज में न हो सका पूरा, मैकाले के उस अधूरे को 60 वर्ष में पूरा करेंगे उसके साले। विश्व की सर्वश्रेष्ठ उस संस्कृति को नष्ट किया जा रहा है, देश को लूटा जा रहा है। दिन के प्रकाश में सबके सामने आता सफेद झूठ; और अंधकार में लुप्त सच।

भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो | मानवतावादी वेश में आया रावण | संस्कृति में ही हमारे प्राण है | भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व | -तिलक 7531949051, 09911111611, 9999777358.

what's App no 9971065525


DD-Live YDMS दूरदर्पण विविध राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय विषयों पर दो दर्जन प्ले-सूची

https://www.youtube.com/channel/UCHK9opMlYUfj0yTI6XovOFg एवं

शनिवार, 5 अप्रैल 2014

'मौत का सौदागर' से 'जहर की खेती'-तक

'मौत का सौदागर' से 'जहर की खेती'-तक की शीर्ष से हुई अभिव्यक्ति, तथा उसपर केंद्रीय चुनाव आयोग का मौन, का ही परिणाम है, किसी प्रत्याशी की यह बहक, कि नरेन्द्र मोदी को काटकर टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. देश के जिस क्षेत्र में ऐसी प्रगल्भता भरी अभिव्यक्ति हुई है, उसे सदैव ‘संवदेनशील’माना गया है | यदि अब भी कार्यवाही नहीं होती, तो स्थिति बिगड़ने का दोषी कौन ?
किसी के एक ‘अपराध’ को हजारों ‘अपराध’ करने वालों से अधिक महत्वपूर्ण बताए जाने का एक ही उद्देश्य है. एक वर्ग-विशेष में भय पैदा कर उन्हें अपनी पक्षधर बनाना.
VICHARVIMARSH.COM
Like ·  ·  · 131719
लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के लगभग दो वर्ष पूर्व से देश में यह माहौल बन रहा था कि इस बार के निर्वाचन में सुशासन, महंगाई और भ्रष्टाचार की समस्याओं के कारण आर्थिक विकास मुख्य मुद्दा रहेगा. भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों को जैसा व्यापक जन समर्थन मिला था, उससे यह स्पष्ट हो रहा था कि जनता किसी भी रूप में-चाहे पद का दुरुपयोग हो, या फिर कमीशनखोरी-भ्रष्टाचारियों को सत्ता से बेदखल कर देने के मूड में है. जनता को तब भारी निराशा हुई, जब इस मानसिकता को पनपाने में मुख्य भूमिका निभाने वालों में सत्ता की लोलुपता ने बिखराव पैदा किया. लेकिन इसी बीच एक व्यक्ति फिर उभर कर सामने आया, जिसने विकास को चुनावी मुद्दा बना दिया. उस व्यक्ति के अभियान को पिछले डेढ़ दशक से घृणा और हिंसा की राजनीतिक करने के लिये देश-विदेश में ‘अपराधी’ के रूप में खड़ा करने की कोशिश की जा रही थी. इन लोगों का अनुमान था कि उनका विकास का मुद्दा चल नहीं पायेगा क्योंकि उनके विरुद्ध घृणा और हिंसा की राजनीति करने के आरोपों का व्यापक प्रभाव है. लेकिन विकास का मुद्दा परवान चढ़ता गया. यही नहीं, लोगों में यह विश्वास भी बढ़ता गया कि देश के विकास की सकारात्मक सोच इसी व्यक्ति में है. उसे मौत का सौदागर आदि से संबोधित करने के प्रतिफल से सबक सीखने के बजाय उसके प्रति घृणा की भावना को प्रखर बनाने के लिये न्यायालय तक के फैसलों का मान नहीं किया गया. विकास और सुशासन के मामले में केंद्रीय सरकार की संस्थाओं द्वारा सराहे जाने के बावजूद सरकार चलाने वालों ने उसके शासन को सब प्रकार के अवगुणों की खान साबित करने के लिये ‘सांप्रदायिकता बनाम सेक्युलरिज्म’ का सहारा लिया.
सेक्युलरिज्म के नाम पर जिस प्रकार के संबोधनों से अनर्गल आरोपों की जैसी बौछार की गई, उसका ही परिणाम ‘बोटी-बोटी काट डालने’ की अभिव्यक्ति के रूप में सामने आये. आश्चर्य तो यह है कि जो समुदाय वोट बैंक की राजनीति से निकलने का दावा कर रहा था, जो हर मामले में निन्दा अथवा फतवा जारी करने का आदी है, वह इस अभिव्यक्ति पर मौन है. शायद उसके इस मौन समर्थन से ही प्रोत्साहन मिला होगा. एक ओर, नेता यह कह रहे हैं कि ऐसी अभिव्यक्ति हमारी पार्टी की नीति नहीं है, दूसरी ओर, उसे उम्मीदवारी से बेदखल करने के बजाय उसके समर्थन में लामबंद हो रहे हैं. यह अभिव्यक्ति कुछ महीने पहले की है, जब वह दूसरी पार्टी में था. लेकिन ऐसी आग उगलने का समय कुछ भी रहा हो, वह समाज को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और वैमनस्य से ही झुलसाएगी. जो सेकुलर तबका मुतालिक को भाजपा में शामिल करने पर उबल पड़ा था, वह इमरान मसूद के मामले में मौन क्यों हैं? किसी के एक ‘अपराध’ को हजारों ‘अपराध’ करने वालों से अधिक महत्वपूर्ण बताए जाने का एक ही उद्देश्य है. एक वर्ग विशेष में भय पैदा कर उन्हें अपना पक्षधर बनाना. देश इस समय अनेक प्रकार की अनास्थाओं के भंवर में फंसा है. विकास के नारे ने अनास्था के इस भंवर से बाहर निकलने की एक आशा पैदा की है. घोर निराशा एवं विघटन के माहौल में दुष्प्रचार के बीच अडिग खड़े रहने वाले विकास मुद्दे के वाहक पर जितना ही प्रहार किया जा रहा है, वह उतना ही सशक्त होता जा रहा है. क्यों? क्योंकि जनता को उसकी कथनी और करनी में अंतर नहीं दिखाई देता. इस जनविश्वास को डिगाने के लिये विभेदकारी और हिंसात्मक प्रवृत्ति को उभारने का प्रयास देशद्रोह से कम नहीं है. अगले कुछ दिनों में यह प्रवृत्ति और पनपेगी, ऐसा इस आधार पर कहा जा सकता है कि विकास को चुनावी मुद्दा बनाने वाले इस व्यक्ति पर सभी राजनीतिक पक्ष हमलावर हो चुके हैं. उन्हें एक साथ लामबंद करने का प्रयास यद्यपि सफल नहीं हो सका है, लेकिन समाज के एक वर्ग को जो भयदोहन का शिकार कर रहा है, फिर से उसी दिशा में लौटने की बाध्यता का शिकार होने जा रहा है. इस बार का चुनावी माहौल कुछ ऐसा है कि जिसमें अपनी कर्तव्यनिष्ठा के प्रति अनुकूलता पैदा करने से अधिक दूसरों की विश्वसनीयता को संदिग्ध साबित करने की होड़ मची है. मतदाताओं को, जो वास्तव में चुनाव-परिणाम के असली भुक्तभोगी होंगे, सोच समझकर निर्णय करना होगा.
मतदाताओं को अपने विवेक का प्रयोग करते हुए दुष्प्रचार की आंधी में उड़ने या मुद्दों पर दृढ़ता से कायम रहने का निर्णय करना होगा क्योंकि उसके निर्णय पर ही पूरे देश की सुखद संभावनायें निर्भर हैं. निराशा, हताशा, प्रलोभन, जातीय, वर्गीय और क्षेत्रीय भावनाओं से ऊपर एक राष्ट्र की भावना से ही बिखराव रोका जा सकता है. किसी व्यक्ति को काटकर टुकड़े-टुकड़े करने की अभिव्यक्ति का निहितार्थ समझना होगा और यह भी कि इसके प्रति किसकी कैसी अभिव्यक्ति हुई है या नहीं हुई है.
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो | छद्म वेश में फिर आया रावण | संस्कृति में ही हमारे प्राण है | भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व || -तिलक

12 reasons why Modi could be the best PM

12 reasons why Modi could be the best PM India has ever seen!

Do not worry, I am a student of economics and I do not buy Modi’s highly publicized theories of development. Nor am I being paid by him, as the gaumless AAP supporters bombing my Facebook page doltishly claim, as the popularity of AAP plummets to new lows with each new immature statement and puerile act from Kejriwal (the latest being that he will jail all those media people who write against him)!
लेकिन यह देश काबिल नेताओं द्वारा अभी तक बहुत देर के लिए मूर्ख बनाया गया है और यह निश्चित रूप से एक बार एक असली नेता को हमारे इतिहास में पहली बार के लिए एक मौका देने के लिए हमारे लिए समय आ गया है कि मेरे लिए बहुत स्पष्ट है . मैं आगे बात करने से पहले, मुझे कुछ चीजें स्पष्ट करते हैं . गुजरात एक उच्च विकास राज्य है , लेकिन है कि इस अकेले एक मोदी चमत्कार की वजह से है कि इसका मतलब यह नहीं है . गुजरात हमेशा एक उच्च विकास राज्य रहा है और उसी गति मोदी द्वारा बनाए रखा गया है , कम या ज्यादा . वास्तव में, पिछले एक दशक में , विकास के मामले में महाराष्ट्र से बेहतर किया गया है ; मानव विकास के मामले में केरल काफी आगे कर दिया गया है ; और गरीबी कम करने के मामले में , तमिलनाडु में कहीं बेहतर रहा है. फिर भी , यह किसी भी तरह Modinomics कहा जाता है कि वहाँ कुछ हमारे गले यह नीचे बाजार में सफल रही है जो मोदी की ! यह भाजपा के शीर्ष पर कोई विश्वसनीय अर्थशास्त्री का अभाव है कि एक पार्टी है कि इस तथ्य के बावजूद . तो क्यों मैं अभी भी " अब की baar मोदी सरकार " करना चाहते हैं?
केजरीवाल को अस्वीकार करने के लिए 12 कारणों पर मेरे पिछले संपादकीय (http://www.thesundayindian.com/en/story/12-reasons-why-you-should-not-vote-for-arvind-kejriwal/48908/) अत्यधिक रूप में अच्छी तरह से आलोचना के रूप में सराहना की गई थी . तो इस बार , यहां मोदी के लिए अपने 12 कारण हैं ; भारत कभी देखा है कि जो भी उसे सबसे अच्छा प्रधानमंत्री बना सकता है .

# 1 . मैं अपने बचपन के बाद से भारतीय राजनीति में बेहतर मोदी से नेता सामग्री नहीं देखा है ; और बड़ों पोस्ट श्यामा प्रसाद मुखर्जी , भारत मोदी रूप में करता है के रूप में दावे के तौर पर और के रूप में स्पष्ट रूप से बात कर सकते हैं , जो एक नेता नहीं देखा गया है कि कहना है! निजी तौर पर, मैं देश का प्रतिनिधित्व अति दुर्बल नेताओं के थक गया हूँ और विश्व के नेताओं के लिए खड़े हो जाओ और उन्हें भारत का ध्यान रखना कर सकते हैं , जो एक नेता को देखने के लिए प्यार होता .

# 2 . विकास की मोदी की दृष्टि भारत की जरूरत क्या है . गुजरात रोल मॉडल नहीं हो सकता है , लेकिन मोदी ध्यान केंद्रित विकास है , और इस तरह के आर्थिक विकास - जगह मुफ्त पानी और बिजली की तरह लोकलुभावन खैरात से - हमारे सभी बीमारियों की देखभाल कर सकते हैं , और उन्हें स्वतंत्र बनाने के लिए लोगों को लैस कर सकते हैं .

# 3 . मोदी ने अपने राज्य के प्रारंभिक भाग के दौरान हो रहा एक दुर्भाग्यपूर्ण दंगा देखा हो सकता है , और सुप्रीम कोर्ट उसे क्लीन चिट दी सही है या गलत तरीके से हो सकता है , लेकिन जैसा कि वे कहते तथ्य सर्वश्रेष्ठ माफी एक गलती दोहरा कभी नहीं में है . और पहले और 2002 के बाद , हम भारत में सभी के आसपास जगह ले जा दंगों के सैकड़ों देखा है , हम गुजरात में एक दूसरे को नहीं देखा है , जबकि ! कि मोदी में विश्वास करता है और खुद को प्रतिबद्ध क्या है, तो हम अपनी गलतियों में संशोधन के बजाय कपटी क्षमा याचना अग्रेषण में विश्वास रखता है जो एक असली आदमी है .

# 4 . मोदी उद्योगपतियों को गले लगा लिया गया है और खुद को मुक्त बाजार के एक दोस्त होना दिखाया गया है , लेकिन यह जरूरी है कि वह भ्रष्ट है और आम जनता का ख्याल नहीं होगा कि इसका मतलब यह नहीं है . वह निश्चित रूप से शब्दों का एक आदमी की तरह लग रहा है. गुजरात मानव विकास सूचकांक में एक नेता नहीं हो सकता है , लेकिन यह कुछ महान पहलू हैं . उदाहरण के लिए , स्कूली शिक्षा के लिए उपयोग के मामले में , गुजरात में मुसलमानों बेहतर हिंदुओं की तुलना में रखा जाता है. और यह अच्छी खबर है . इसी तरह, भारत भर में , मुझे लगता है वे वर्तमान में क्या है की तुलना में शिक्षा के लिए अब तक बेहतर पहुंच हो रही दलितों और मुसलमानों को देखने के लिए प्यार होता .

# 5 . मोदी सुधारों का एक आदमी होने लगता है , और व्यापार के क्षेत्र सख्त कुछ की जरूरत है. हम समय - समय पर पूर्वव्यापी प्रभाव के साथ किसी भी करों को लागू करने और भारत के लिए अपने सभी विकास और रोजगार दे रहा है जो व्यापार समुदाय , परेशान कर सकते हैं कि एक अप्रत्याशित सरकार नहीं कर सकते हैं . न ही हम व्यापार समुदाय के महत्व को समझते हैं और जिनके विचार शक कर रहे हैं नहीं है जो किसी को भी हो सकता है .

# 6 . मोदी ने रिश्वत नहीं ले करता है कि एक छवि है और रिश्वत लेने देना नहीं है . आईएएस अफसरों वे उससे अच्छा निर्णय निर्माता नहीं देखा है कि कसम खाता हूँ . हम विशेष रूप से एक दशक के लिए बौद्धिक कमी और बेसुध मनमोहन सिंह को देखने के बाद मोदी की तरह एक फर्म निर्णय निर्माता की जरूरत है.

# 7 . मोदी के गुजरात में अपराध दर भारत के सभी बड़े राज्यों में सबसे कम है . गुजरात में अपने दोस्तों वे गुजरात में चोरी या बलात्कार का कोई डर नहीं है कि कसम खाता हूँ . और जगह लेता है कि किसी भी दुर्लभ अपराध किसी भी अपराध के अपराधियों को अत्यंत भयभीत कर रही है , घंटे के भीतर हल है. दिल्ली दुनिया की बलात्कार राजधानी बनने के बाद, हम अपराध पर नियंत्रण कर सकते हैं, जो एक नेता की जरूरत है.

# 8 . सुशासन मोदी का वादा है . सुशासन दूसरों पर बेतरतीब ढंग से उंगली उठाई बारे में निश्चित रूप से नहीं है ! यह बात चलने के बारे में है . और यहाँ 12 साल और उससे अधिक के लिए बात चला गया , और दिल जीतने और सुशासन के साथ एक प्रगतिशील राज्य बनाने के लिए दिखाया गया है जो एक आदमी है .

# 9 . हम दूर एकतरफा , बंद दरवाजे , गोपनीय , माँ और बच्चे के निर्णय लेने की वंशवादी राजनीति से तोड़ने की जरूरत है . इस प्रकार, एक केंद्रीय समिति लोकतांत्रिक ढंग से फैसले लेने के लिए है जो बिजली , भाजपा की तरह एक पार्टी हो रही है , बहुत जरूरी है और लोकतंत्र में हमारे विश्वास को बहाल करेंगे .

# 10 . मोदी स्थिर कंधे पर एक परिपक्व सिर है. उन्होंने कहा कि भारत के रू - बरू हमारे वैश्विक संबंधों के लिए अच्छी तरह से करना होगा . मैं अमेरिकी सेना Crimea पर ले जा सकते हैं, या यहां तक ​​कि रूस के अफगानिस्तान या चीनी से वापस लेने के भू राजनीतिक प्रभाव पर बात करने की कोशिश कर रहा एक राहुल गांधी या अरविंद केजरीवाल के बारे में सोचा पर कंपकंपी . हम अगले बड़ी महाशक्ति बनने के लिए भारत के लिए एक स्पष्ट दृष्टि के साथ एक परिपक्व नेता की जरूरत है.

# 11 . अमेरिकियों उसे एक वीजा से इनकार किया . मैं मोदी को भूल जाते हैं कि कभी नहीं होगा और आशा है कि वे आवश्यक हैं जहां दोस्ती बनाने के फलस्वरूप - शक्ति के संतुलन में एक नया वैश्विक समीकरण बनाने के लिए - यह है कि चीन और रूस के साथ है. यह दुनिया की जरूरत है कि जी -8 नहीं है ; भारत , चीन, रूस - - एक शांतिपूर्ण और सांस्कृतिक रूप से बेहतर ग्रह है करने के लिए दुनिया की 3 सर्कल की जरूरत है. और मैं मोदी कि बनाने के लिए आदमी हो जाएगा उम्मीद है .

# 12 . अंत में, एक लाइटर नस पर , वह मनमोहन सिंह के बाद आ जाएगा कि बहुत तथ्य यह किसी भी मामले में मोदी को सबसे अच्छा कभी प्रधानमंत्री की तरह लग रही होगी ! यह क्या हो जाएगा एक विपरीत और राहत ! हम सब इस आदमी को एक मौका दे दो! भारत सरदार पटेल ने अपने समय के दौरान प्रधानमंत्री होने का एक उचित मौका इनकार किया ; हम मोदी के साथ भी ऐसा ही नहीं चाहिए .
 But it’s very clear to me that the nation has been fooled for far too long by incapable leaders and it’s definitely time for us for once to give a chance for the first time ever in our history to a real leader. Before I speak further, let me clarify a few things. Gujarat is a high growth state but that doesn’t mean that this is due to a Modi miracle alone. Gujarat has always been a high growth state and the same pace has been retained by Modi, more or less. In fact, in the last one decade, in terms of growth, Maharashtra has been better off; in terms of human development, Kerala has been far ahead; and in terms of poverty reduction, Tamil Nadu has been far better. Yet, it’s Modi who has somehow been able to market it down our throats that there is something called Modinomics! This, despite the fact that BJP is a party that lacks any credible economist at the top. So why do I still want “Ab ki baar Modi sarkar”?
My previous editorial on 12 reasons to reject Kejriwal (http://www.thesundayindian.com/en/story/12-reasons-why-you-should-not-vote-for-arvind-kejriwal/48908/) was highly appreciated, as well as criticised. So this time, here are my 12 reasons for Modi; what could even make him the best Prime Minister that India has ever seen.

#1. I haven’t seen leader-material better than Modi in Indian politics since my childhood; and elders do say that post Shyama Prasad Mukherjee, India has not witnessed a leader who can speak as assertively and as clearly as Modi does! Personally, I am tired of spineless leaders representing the country and would love to see a leader who can stand up to world leaders and make them take note of India.

#2. Modi’s vision of growth is what India needs. Gujarat may not be the role model, but Modi is growth focussed, and such economic growth – rather than populist doles like free water and electricity – can take care of all our ills, and can equip people to make them independent.

#3. Modi may have seen an unfortunate riot happening during the initial part of his reign, and the Supreme Court may have correctly or incorrectly given him a clean chit, but the fact as they say is that the best apology is in never repeating a mistake. And while before and after 2002, we have seen hundreds of riots taking place all around in India, we haven’t seen another one in Gujarat! If that’s what Modi believes in and commits himself to, then we have a real man who believes in amending his mistakes instead of forwarding pretentious apologies.

#4. Modi has embraced industrialists and has shown himself to be a friend of free market, but that doesn’t necessarily mean that he is corrupt and won’t take care of the masses. He surely looks like a man of words. Gujarat may not be a leader in Human Development Indexes, but it has some great aspects. For example, in terms of access to schooling, Muslims in Gujarat are better placed than Hindus. And that’s great news. Likewise, throughout India, I would love to see Dalits and Muslims getting far better access to education than what they have currently.

#5. Modi looks to be a man of reforms, and the business sector needs some desperately. We can’t have an unpredictable government that can introduce any taxes with retrospective effect from time to time and harass the business community, which is giving India all its growth and employment. Nor can we have anyone who doesn’t understand the significance of the business community and whose thoughts are suspect.

#6. Modi has an image that he doesn’t take bribes and doesn’t let people take bribes. IAS officers swear that they haven’t seen a better decision maker than him. We need a firm decision maker like Modi, especially after seeing the intellectually deficient and insensate Manmohan Singh for a decade.

#7. In Modi’s Gujarat, the crime rate is the lowest amongst all big states of India. My friends in Gujarat swear that they have no fear of thefts or rapes in Gujarat. And any rare crime that takes place is solved within hours, making criminals extremely fearful of committing any crime. After Delhi becoming the rape capital of the world, we need a leader who can control crime.

#8. Good governance is Modi’s promise. Good governance is surely not about pointing fingers randomly at others! It’s about walking the talk. And here is a man who has walked the talk for 12 years and more, and shown how to win hearts and make a progressive state with good governance.

#9. We need to break away from dynastic politics of unilateral, closed-door, secretive, mother and child decision making. Thus, getting a party like BJP to power, which does have a central committee democratically taking decisions, is a must and will restore our faith in democracy.

#10. Modi has a mature head on stable shoulders. He would do well for India vis-à-vis our global relations. I shudder at the thought of a Rahul Gandhi or Arvind Kejriwal trying to speak on geopolitical effects of the American army withdrawing from Afghanistan or the Chinese might, or even of Russia taking over Crimea. We need a mature leader with a clear vision for India to become the next big superpower.

#11. Americans denied him a visa. I hope Modi will never forget that and ergo make friendships where they are required – that is, with China and Russia – to make a new global equation in the balance of power. It’s not G8 that the world needs; the world needs the circle of 3 –  India-China-Russia – to have a peaceful and culturally superior planet. And I hope Modi will be the man to forge that.

#12. Finally, on a lighter vein, the very fact that he will come after Manmohan Singh will in any case make Modi look like the best PM ever! What a contrast and relief it will be! Let’s all give this man a chance! India denied Sardar Patel a fair chance to be the PM during his times; we must not do the same with Modi.
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो | छद्म वेश में फिर आया रावण | संस्कृति में ही हमारे प्राण है | भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व || -तिलक

रविवार, 30 मार्च 2014

नव संवत 2071, चैत्र प्रतिपदा

नव संवत 2071, चैत्र प्रतिपदा की शुभकामनाएं। आप सभी को सपरिवार मंगलमय हो। 
अंग्रेजी का नव वर्ष भले हो मनाया,
उमंग उत्साह चाहे हो जितना दिखाया;
विक्रमी संवत बढ़ चढ़ के मनाएं,
चैत्र के नवरात्रे जब जब आयें।
घर घर सजाएँ उमंग के दीपक जलाएं;
खुशियों से ब्रहमांड तक को महकाएं।
यह केवल एक कैलेंडर नहीं, प्रकृति से सम्बन्ध है;
इसी दिन हुआ सृष्टि का आरंभ है। 
 तदनुसार 31 मार्च 2014, इस धरा के वराह कल्प की   1955885114वीं वर्षगांठ तथा इसी दिन सृष्टि का शुभारंभ   हुआ. आज के दिन की प्रतिष्ठा ?
1. भगवान राम का जन्म एवं कालांतर में राज्याभिषेक.  2. युधिस्ठिर संवत का आरंभ  3. विक्रमादित्य का दिग्विजय सहित विक्रमी संवत 2070 वर्ष पूर्व आरंभ  4. वासंतिक नवरात्र का शुभारंभ  5. शिवाजी महाराज की राज्याभिषेक6. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ  के संस्थापक डॉ  
केशव बलिराम हेडगेवर जी का  जन्म  7. आर्य समाज की स्थापना भी वर्षप्रतिपदा को हुई।  देश के विभिन्न क्षेत्रों में इसे गुडी पडवा,   उगादी, दुर्गा पूजा आदि के रूप में मनाते है। ईश्वर हम सबको ऐसी इच्छा शक्ति प्रदान करे, जिससे हम अखंड माँ भारती को जगदम्बा का स्वरुप प्रदान करे। 
धरती मां पर छाये वैश्विक ताप रुपी दानव को परास्त करे... और सनातन धर्म की जय हो।..
युगदर्पण परिवार की ओर से अखिल विश्व में फैले हिन्दू समाज सहित,चरअचर सभी के लिए गुडी पडवा, उगादी,
नव संवत 2071 , चैत्र प्रतिपदा की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं
जय भबानी,  जय श्री राम,  भारत माता की जय.
जब नकारात्मक बिकाऊ मीडिया जनता को भ्रमित करे,  तब पायें - नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक 
व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प- युगदर्पण मीडिया समूह YDMSहिंदी साप्ताहिक राष्ट्रीय समाचार पत्र2001
से पंजी सं RNI DelHin 11786/2001 (Join YDMS ;qx&niZ.k विशेष प्रस्तुति विविध विषयों के 28 ब्लाग, 
5 चैनल  अन्य सूत्र।) की 60 सेअधिक देशों में एक वैश्विक  पहचान है।
जागो और जगाओ!  जड़ों से जुड़ें, 
युगदर्पण मीडिया समूह YDMS से जुड़ें!!  इसके समर्थक, योगदानकर्ता, प्रचारक,  बन कर। 
विश्व कल्याणार्थ भारत को विश्व गुरु बनाओ !!!     যুগ দর্পণ, યુગ દર્પણ  ਯੁਗ ਦਰ੍ਪਣ, யுகதர்பண  യുഗദര്പണ  యుగదర్పణ  ಯುಗದರ್ಪಣ, يگدرپयुग दर्पण:,  ;qx&niZ.k yugdarpan
Media For Nation First and last. राष्ट्र प्रथम से अंतिम, आधारित मीडिया YDMSतिलक -समूह संपादक 
युग दर्पण मीडिया समूह Yug Darpan Media Samooh 
YDMS 9911111611,  7531949051, 9999777358, 9911383670. 
कभी विश्व गुरु रहे भारत की, धर्म संस्कृति की पताका;
विश्व के कल्याण हेतू पुनः नभ में फहराये | - तिलक
यह राष्ट्र जो कभी विश्वगुरु था, आज भी इसमें वह गुण,
 योग्यता व क्षमता विद्यमान है | आओ मिलकर इसे बनायें; - तिलक
विश्वगुरु रहा वो भारत, इंडिया के पीछे कहीं खो गया |
 इंडिया से भारत बनकर ही, विश्व गुरु बन सकता है; - तिलक
http://dharmsanskrutidarpan.blogspot.in/2014/03/2071.html
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो | छद्म वेश में फिर आया रावण |
संस्कृति में ही हमारे प्राण है | भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व || -तिलक

शनिवार, 29 मार्च 2014

वाह ! AK-49 वाह !!

वाह ! AK-49 वाह !!

Saturday, March 29, 2014 

 लोग AK 47 से ही नहीं मारे जाते, हमने झाड़ू से विरोधी मारने का हुनर पाया है। 
मीडिया ने हमें हीरो बनाया 49 दिन की सत्ता पाई, क्या खूब बेवकूफ बनाया है। 
दिल्ली की कुर्सी छोटी थी बहुत, मेरी महत्वाकांक्षाओं के लिए, तभी ठुकराया है। 
सफल हो  हो, मित्रों ने मेरी क़ुरबानी बता, बड़ी कुर्सी के लिए रास्ता बनाया है। -AK 49।।
जब नकारात्मक बिकाऊ मीडिया 
जनता को भ्रमित करे, तब पायें - 
नकारात्मक बिकाऊ मीडिया का सकारात्मक राष्ट्रवादी व्यापक सार्थक विकल्प, 
युगदर्पण मीडिया समूह YDMS.
जागो और जगाओ!  जड़ों से जुड़ें, 
युगदर्पण मीडिया समूह YDMS से जुड़ें!!
विश्व कल्याणार्थ भारत को विश्वगुरु बनाओ !!!     
যুগ দর্পণ, યુગ દર્પણ  ਯੁਗ ਦਰ੍ਪਣ, யுகதர்பண  യുഗദര്പണ 
యుగదర్పణ  ಯುಗದರ್ಪಣ, يگدرپयुग दर्पण:,  yugdarpan  9911111611. 
Media For Nation First & last. राष्ट्र प्रथम से अंतिम, आधारित मीडिया YDMS
नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प -
युगदर्पण मीडिया समूह YDMS- तिलक संपादक
http://aapaurpaap.blogspot.in/2014/03/ak-49.html
"दिल्ली -आआप की या पाप की" भेड़ की खाल में, ये भेड़िये।
"हम देंगे तीखा सत्य, किन्तु मीठा विष नहीं।" -तिलक सं
AK-49, AK47, कुर्सी, भारत, भ्रमित, मीडिया, विकल्प, विश्वगुरु,
जो शर्मनिरपेक्ष, अपने दोहरे चरित्र व कृत्य से- देश धर्म संस्कृति के शत्रु;
राष्ट्रद्रोह व अपराध का संवर्धन, पोषण करते। उनसे ये देश बचाना होगा। तिलक
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो | छद्म वेश में फिर आया रावण |
संस्कृति में ही हमारे प्राण है | भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व || -तिलक

अर्थात AK49 को AK47 का न्योता

अर्थात AK49 को AK47 का न्योता  
AK49 तुम मेरा समर्थन करोगे, तो जीत की ख़ुशी में कश्मीर तुम पर वार सकता हूँ, क्या विचार है?
AK47 बड़े मियां, हमें पता है तभी तो हमारी पूरी ताकत तुम्हे जिताने में लगी है। 
AK49 कोई चिंता मत करना बस मन्नत मनाओ, कि मैं जीत जाऊँ।  
AK47 यह भी कोई कहने की बात है। 
AK49 + AK47 दुनिया वालों यह हमारी आपस की बात तुम क्यों सुन रहे हो भाई ? 
दो भाई मिल रहे है, गले चुपके चुपके। योजना बन रही है, भविष्य की चुपके चुपके।। 
जब नकारात्मक बिकाऊ मीडिया 
जनता को भ्रमित करे, तब पायें - 
नकारात्मक बिकाऊ मीडिया का सकारात्मक राष्ट्रवादी व्यापक सार्थक विकल्प, 
युगदर्पण मीडिया समूह YDMS.
जागो और जगाओ!  जड़ों से जुड़ें, 
युगदर्पण मीडिया समूह YDMS से जुड़ें!!
विश्व कल्याणार्थ भारत को विश्वगुरु बनाओ !!!     
যুগ দর্পণ, યુગ દર્પણ  ਯੁਗ ਦਰ੍ਪਣ, யுகதர்பண  യുഗദര്പണ  
యుగదర్పణ  ಯುಗದರ್ಪಣ, يگدرپयुग दर्पण:,  yugdarpan  9911111611. 
Media For Nation First & last. राष्ट्र प्रथम से अंतिम, आधारित मीडिया YDMS
नकारात्मक मीडिया के सकारात्मक व्यापक विकल्प का सार्थक संकल्प -
युगदर्पण मीडिया समूह YDMS- तिलक संपादक
"दिल्ली -आआप की या पाप की" भेड़ की खाल में, ये भेड़िये। 
"हम देंगे तीखा सत्य, किन्तु मीठा विष नहीं।" -तिलक सं
http://aapaurpaap.blogspot.in/2014/03/ak-49.html
AK49, कश्मीर, चुपके-2, न्योता AK47,
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो | छद्म वेश में फिर आया रावण |
संस्कृति में ही हमारे प्राण है | भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व || -तिलक

सोमवार, 24 मार्च 2014

केजरीवाल का ट्वीट


कम्पूजी 

आधुनिक व्यंगचित्र


केजरीवाल का ट्वीट, ‘‘आडवाणी को अपने नाम से ‘वी’ हटा लेना चाहिए।’’ और आडवाणी में से ‘वी’ हटाने से अडाणी शब्द बनेगा।  *जैसे मैंने कजरी से मिला, तो नाम में धोखेवाल से धोखे को बदलने का मौका देखा, केजरीवाल बन गया। अब मेरे धोखे भी शहादत लगते है !
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो |
छद्म वेश में फिर आया रावण |
संस्कृति में ही हमारे प्राण है | भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व || -तिलक
Kejriwal tweeted,'' Advani called the "V" should be removed.'' Advani and the 'V' word will Adani removal. * As I got Kajree, saw an opportunity to change the name Dokewal mark, became Kejriwal. Now my deception takes the martyrdom!
Watch Indian culture to abducting Sita |
Then came disguised Ravana |
Culture is our life | our responsibility to protect Indian culture | | - Tilak
Kejriwal'' আদভানি "ভী" অপসারণ করা উচিত বলা, টুইট.'' আদবানি এবং 'ভী' শব্দ করবে নিজের দেহ অপসারণ. * আমি Kajree পেয়েছিলাম হিসাবে, নাম Dokewal চিহ্ন পরিবর্তন করার সুযোগ দেখেছি, Kejriwal ওঠে. এখন আমার ছলচাতুরি শহীদের লাগে!
সীতা অপহরণ করতে ভারতীয় সংস্কৃতির দেখুন |
| তারপর রাবণ ছদ্ম আসেন
ভারতীয় সংস্কৃতি রক্ষা করতে আমাদের দায়িত্ব | | সংস্কৃতি আমাদের জীবন | - তিলক
કેજરીવાલ'' અડવાણી જે "વી" દૂર કરવા જોઇએ કહેવાય છે, ટ્વિટ.'' અડવાણી અને 'વી' શબ્દ કરશે અદાણી દૂર. * હું Kajree હતો, નામ Dokewal માર્ક બદલવા માટે તક જોવા મળી હતી, કેજરીવાલ બની હતી. હવે મારી છેતરપિંડી શહાદત લે!
સીતા અપહરણ માટે ભારતીય સંસ્કૃતિ જુઓ |
| પછી રાવણ છૂપી આવ્યા
ભારતીય સંસ્કૃતિ રક્ષણ અમારી જવાબદારી | | સંસ્કૃતિ અમારા જીવન છે | - તિલક
ಕೇಜ್ರಿವಾಲ್'' ಆಡ್ವಾಣಿ "ವಿ" ತೆಗೆದುಹಾಕಬೇಕು ಎಂಬ ನನಸಾಗಿಸಿಕೊಳ್ಳುವುದಾಗಿ.'' ಅಡ್ವಾಣಿ ಮತ್ತು 'ವಿ' ಪದ ತಿನ್ನುವೆ Adani ತೆಗೆಯುವುದು. * ನಾನು Kajree ಸಿಕ್ಕಿತು, ಹೆಸರು Dokewal ಮಾರ್ಕ್ ಬದಲಾಯಿಸಲು ಅವಕಾಶ ಕಂಡಿತು, ಕೇಜ್ರಿವಾಲ್ ಆಯಿತು. ಈಗ ನನ್ನ ವಂಚನೆ ಹುತಾತ್ಮತೆ ತೆಗೆದುಕೊಳ್ಳುತ್ತದೆ! 
ಸೀತಾ ಅಪಹರಿಸಿ ಭಾರತೀಯ ಸಂಸ್ಕೃತಿ ವೀಕ್ಷಿಸಿ | 
| ನಂತರ ರಾವಣ ವೇಷ ಬಂದಿತು 
ಭಾರತೀಯ ಸಂಸ್ಕೃತಿ ರಕ್ಷಿಸಲು ನಮ್ಮ ಜವಾಬ್ದಾರಿ | | ಸಂಸ್ಕೃತಿ ನಮ್ಮ ಜೀವನ | - ತಿಲಕ
केजरीवाल'' अडवाणी "विराट" काढणे आवश्यक म्हणतात, ट्विट.'' अडवाणी आणि 'व्ही' शब्द उत्साह Adani काढणे. * मी Kajree आला म्हणून नाव Dokewal खूण बदलण्यासाठी संधी पाहिले, केजरीवाल झाले. आता माझ्या फसवणूक हौतात्म्य घेते! 
सीता abducting भारतीय संस्कृती पहा | 
| मग रावण छुपी आला 
भारतीय संस्कृती रक्षण करण्याची आमची जबाबदारी | | संस्कृती आमच्या जीवन आहे | - टिळक
கெஜ்ரிவால்'' அத்வானி "வி" நீக்க வேண்டும் என்று, ட்வீட்.'' அத்வானி மற்றும் 'வி' என்ற வார்த்தை வரும் அதானி அகற்றுதல். * நான் Kajree கிடைத்தது போல், பெயர் Dokewal மார்க் மாற்ற ஒரு வாய்ப்பை பார்த்தேன், கெஜ்ரிவால் மாறியது. இப்போது என் மோசடி தியாக எடுக்கிறது! 
சீதா கடத்தப்பட்ட இந்திய கலாச்சாரம் Watch | 
| இராவணனுடைய மாறுவேடமிட்டு வந்தது 
இந்திய கலாச்சாரம் பாதுகாக்க நமது பொறுப்பு | | கலாச்சாரம் நம் வாழ்க்கை | - திலக்
ਕੇਜਰੀਵਾਲ'' ਅਡਵਾਨੀ "V" ਨੂੰ ਹਟਾਇਆ ਜਾਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਕਹਿੰਦੇ ਹਨ, tweeted.'' ਅਡਵਾਨੀ ਅਤੇ 'V' ਸ਼ਬਦ ਨੂੰ ਕਰੇਗਾ ਅਦਾਨੀ ਹਟਾਉਣ. * ਮੈਨੂੰ Kajree ਮਿਲੀ ਹੋਣ ਦੇ ਨਾਤੇ, ਨਾਮ Dokewal ਨਿਸ਼ਾਨ ਤਬਦੀਲ ਕਰਨ ਲਈ ਇੱਕ ਮੌਕਾ ਦੇਖਿਆ ਸੀ, ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਬਣ ਗਿਆ. ਹੁਣ ਮੇਰਾ ਧੋਖਾ ਸ਼ਹਾਦਤ ਲੱਗਦਾ ਹੈ! 
ਸੀਤਾ ਅਗਵਾ ਕਰਨ ਦੀ ਭਾਰਤੀ ਸਭਿਆਚਾਰ ਨੂੰ ਦੇਖੋ | 
| ਤਦ ਰਾਵਨ disguised ਆਇਆ, 
ਭਾਰਤੀ ਸਭਿਆਚਾਰ ਦੀ ਰਾਖੀ ਕਰਨ ਦੀ ਸਾਡੀ ਜ਼ਿੰਮੇਵਾਰੀ | | ਸੱਭਿਆਚਾਰ, ਸਾਡਾ ਜੀਵਨ ਹੈ | - ਤਿਲਕ
కేజ్రీవాల్'' అద్వానీ "V" తొలగించాలి అని, ట్వీట్.'' అద్వానీ, 'V' పదం రెడీ అదానీ తొలగింపు. * నేను Kajree వచ్చింది, పేరు Dokewal మార్క్ మార్చడానికి అవకాశాన్ని చూసింది, కేజ్రీవాల్ మారింది. ఇప్పుడు నా మోసం బలిదానం పడుతుంది! 
సీతా abducting భారత సంస్కృతి చూస్తారు | 
| అప్పుడు రావణుడు మారువేషంలో వచ్చింది 
భారతీయ సంస్కృతి రక్షించడానికి మేము మా బాధ్యతను | | సంస్కృతి మా జీవితం ఉంది | - తిలక్
کیجریوال کا ٹویٹ،'' اڈوانی کو اپنے نام سے 'وی' ہٹا لینا چاہئے.'' اور اڈوانی میں سے 'وی' ہٹانے سے اڈاي لفظ بنے گا. * جیسے میں نے كجري سے ملا، تو نام میں دھوكھےوال سے دھوکے کو تبدیل کرنے کا موقع دیکھا، کیجریوال بن گیا. اب میرے دھوکے بھی شہادت لگتے ہے! 
بھارتی ثقافت کی سیتا کا هر کرنے دیکھو | 
چھدم کی آڑ میں پھر آیا راون | 
ثقافت میں ہمارے جان ہے | بھارتی ثقافت کی حفاظت ذمے داری | | - تلک
नकारात्मक मीडिया का सकारात्मक सार्थक व्यापक विकल्प युगदर्पण मीडिया समूह YDMS 9911111611