अन्ना भूमि अधिग्रहण आंदोलन की गोटियां :
कुछ नए तथ्य, जिनसे प्रश्न उठते हैं कि वो कौन लोग हैं जो भूमि अधिग्रहण बिल पर आंदोलन के लिए अन्ना को अनुबंधित विमान उपलब्ध करा रहे हैं, स्पष्ट है किसान तो नही, फिर कौन लोग है जो किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर राजनितिक षड्यंत्र कर रहे हैं !
अन्ना हजारे विशेष अनुबंधित विमान से पंकज पचौरी के साथ में दिल्ली पहुंचता है ! पंकज पचौरी एनडीटीवी के पूर्व प्रबंध संपादक और मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे ! विस्मय की बात ये है कि कांग्रेस का पूर्व सांसद, उड़ीसा, हरियाणा में कई हजार किसानो के लाखो हेक्टेयर भूमि पर कब्जाने का अभियुक्त जिंदल समूह, ये जेट, (जिसकी माँ साबित्री जिंदल, हरियाणा की कांग्रेस सरकार में काबीना मंत्री थी!) का था!
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो | मानवतावादी वेश में आया रावण |
भारतीय संस्कृति में ही हमारे प्राण है | संस्कृति की रक्षा करना हमारा दायित्व || -तिलक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें