सत्यदर्पण:-

सत्यदर्पण:- कलयुग का झूठ सफ़ेद, सत्य काला क्यों हो गया है ?-गोरे अंग्रेज़ गए काले अंग्रेज़ रह गए। जो उनके राज में न हो सका पूरा, मैकाले के उस अधूरे को 60 वर्ष में पूरा करेंगे उसके साले। विश्व की सर्वश्रेष्ठ उस संस्कृति को नष्ट किया जा रहा है, देश को लूटा जा रहा है। दिन के प्रकाश में सबके सामने आता सफेद झूठ; और अंधकार में लुप्त सच।

भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो | मानवतावादी वेश में आया रावण | संस्कृति में ही हमारे प्राण है | भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व | -तिलक 7531949051, 09911111611, 9999777358.

what's App no 9971065525


DD-Live YDMS दूरदर्पण विविध राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय विषयों पर दो दर्जन प्ले-सूची

https://www.youtube.com/channel/UCHK9opMlYUfj0yTI6XovOFg एवं

मंगलवार, 20 अप्रैल 2010

वन्दे मातरम् : तालीमात मां तसलीमात



मां भी अपने बच्चों को सारी उम्र अपनी गोद में नहीं रखती...लेकिन धरती मां बच्चे के जन्म से लेकिन उसकी ज़िन्दगी के फ़ना होने तक उसे सीने से लगाकर रखती है... उसके क़दमों को ज़मीन देती है, रहने को घर देती है... खाने को अनाज, फल-सब्ज़ियां देती है... बीमार होने पर जड़ी-बूटियां देती है... पीने को पानी देती है... सांस लेने को स्वच्छ हवा देती है... क्या ऐसी मां का निरादर जायज़ है...???
ईसाई भी मूर्ति पूजा नहीं करते हैं. इसके बावजूद इस समुदाय का कोई भी व्यक्ति वन्दे मातरम् को लेकर हंगामा नहीं करता...
फिर क्यों मज़हब के ठेकेदार फ़तवे जारी कर-करके मुसलमानों से मातरम् का विरोध करने का ऐलान करते हैं...
क्या मुसलमानों का ईमान इतना कमज़ोर है कि बात-बात पर टूट जाता है...???
वैसे भी मज़हब के इन ठेकेदारों से कोई भी उम्मीद करना बेकार ही  है... वो जिस औरत की कोख से जन्म लेते हैं और फिर उसी को ज़लील करते हैं...
(कल्बे जव्वाद का बयान सभी को याद ही होगा, जिसमें कहा गया  था कि औरतों का काम सिर्फ़ बच्चे पैदा करना है...)
हैरत की बात है... जो शख्स दिखाई देने वाले अपने मुल्क से प्रेम नहीं कर सकता, अपने देश की संस्कृति से प्रेम नहीं कर सकता... तो वो उस ख़ुदा से क्या ख़ाक मुहब्बत करेगा, जिसे किसी ने देखा तक नहीं...
कितने शर्म की बात है... जेहाद के नाम पर दहशतगर्दी तो मज़हब में जायज़ है, लेकिन राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् गाने से ईमान को ख़तरा पैदा हो जाता है...

हमें वन्दे मातरम् याद है और हम फ़क्र के साथ यह गीत गाते हैं...
कई साल पहले की बात है. चंडीगढ़ में एक सियासी पार्टी ने बड़े कार्यकर्म का आयोजन किया, जिसमें देशभर से पार्टी के बड़े पदाधिकारी आए थे...

कार्यक्रम की शुरुआत होने का वक़्त का गया... तभी एक व्यक्ति ने कहा कि वन्दे मातरम् से शुरुआत की जानी चाहिए... सभी इस बात का स्वागत किया... फिर कहा गया कि जिसे वन्दे मातरम् पूरा आता हो वो मंच पर आ जाए... लोग एक दूसरे का मुंह देखने लगे... हो सकता है उन्हें इस बात का संकोच हो... कहीं वो उच्चारण ग़लत न कर बैठें या फिर पूरा न गा पाएं...
तभी हम मंच तक गए और पूरा वन्दे मातरम् गाया... वाक़ई बहुत प्यारा गीत है... वन्दे मातरम्...., लेकिन यह गीत देशप्रेमी ही गा सकते हैं...वो लोग नहीं, जो रहते तो हिन्दुस्तान में हैं, लेकिन उनकी निष्ठा इस देश के प्रति नहीं है... ऐसे लोगों को क्या कहते हैं... बताने की ज़रूरत नहीं...
 
पेश है आरिफ़ मोहम्मद खान द्वारा किया गया वन्दे मातरम् का उर्दू अनुवाद
तालीमात मां तसलीमात

तू भरी है मीठे पानी से
फल-फूलों की शादाबी से
दक्किन की ठंडी हवाओं से
फ़सलों की सुहानी फ़िज़ाओं से
तालीमात मां तसलीमात...

तेरी रातें रौशन चांद से
तेरी रौनक़ सब्ज़े-फ़ाम से
तेरी प्यार भरी मुस्कान है
तेरी मीठी बहुत ज़ुबान है
तेरी बांहों में मेरी राहत है
तालीमात मां तसलीमात...

आख़िर में
जिस जन्नत का लालच देकर 'मज़हब के ठेकेदार' लोगों को बहकाते हैं, उस जन्नत की हक़ीक़त क्या है...???

इस दुनिया में मर्दों के लिए चार औरतों का इंतज़ाम तो है ही, साथ ही जन्नत में भी 72 हूरें और पीने के लिए जन्नती शराब मिलेगी...यानि अय्याशी का पूरा इंतज़ाम...
जैसे जन्नत न हुई अय्याशी का अड्डा हो गया...
"फ़िरदौस ख़ान की डायरी" जितनी पढ़ता जाता हूँ उतना पिघलता जाता हूँ, आज कहीं बिलकुल ही न पिघल जाऊ!
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो, साधू वेश में फिर आया रावण! संस्कृति में ही हमारे प्राण है! भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व -तिलक

कोई टिप्पणी नहीं: