सत्यदर्पण:-

सत्यदर्पण:- कलयुग का झूठ सफ़ेद, सत्य काला क्यों हो गया है ?-गोरे अंग्रेज़ गए काले अंग्रेज़ रह गए। जो उनके राज में न हो सका पूरा, मैकाले के उस अधूरे को 60 वर्ष में पूरा करेंगे उसके साले। विश्व की सर्वश्रेष्ठ उस संस्कृति को नष्ट किया जा रहा है, देश को लूटा जा रहा है। दिन के प्रकाश में सबके सामने आता सफेद झूठ; और अंधकार में लुप्त सच।

भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो | मानवतावादी वेश में आया रावण | संस्कृति में ही हमारे प्राण है | भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व | -तिलक 7531949051, 09911111611, 9999777358.

what's App no 9971065525


DD-Live YDMS दूरदर्पण विविध राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय विषयों पर दो दर्जन प्ले-सूची

https://www.youtube.com/channel/UCHK9opMlYUfj0yTI6XovOFg एवं

रविवार, 4 नवंबर 2012

भारतीय शिक्षा प्रणाली का विनाश

भारत की वर्तमान दुर्दशा के कारण व निवारण / भा (1)
भारतीय शिक्षा प्रणाली का विनाश 
(विवेकानंद स्टडी सर्कल, आईआईटी मद्रास. के तत्वावधान में जनवरी 1998 में दिए गए एक भाषण से अनुकूलित)  कृ इसे पूरा पढ़ें, समझें व जुड़ें
परिचय भूमिका 
ईस्ट इंडिया कंपनी और ततपश्चात, ब्रिटिश शासन में, लगता है शासकों के मन में दो इरादे काम कर रहे थे इस देश के मूल निवासी के धन लूटना और सभ्यता को डसना हम देखें, इन को प्राप्त करने के लिए, ब्रिटिश ने इतनी चतुराई से चाल चली है, व पूरे राष्ट्र पर सबसे बड़ा एक सम्मोहन बुना, कि आजादी के पचास वर्ष बाद भी हम, अभी भी व्यामोह कीस्थिति से निकलने में स्वयं को असमर्थ पाते हैं
संभवत: हम में से बहुत से भारतीयों को पता ही नहीं है, कि ब्रिटिश के यहाँ आने तक भारत विश्व का सबसे धनी देश था जबकि पहले विश्व निर्यात के रूप में भारत के 19% अंश के विरूद्ध ब्रिटेन का अंश केवल 9% था, आज हमारा अंश केवल 0.5% है उन्नीसवीं सदी तक कोई यात्री भारत के तट पर आया, उस समय भारत गरीब नहीं पाया गया है, लेकिन विदेशियों में अधिकांश शानदार धन की खोज में भारत आए "मदर इंडिया के बचाव में, एक विदेशी Phillimore का वक्तव्य", "18 वीं सदी के मध्य में, Phillimore ने किताब में लिखा है कि कोई यात्री विदेशी व्यापारियों और साहसी लगभग शानदार धन, चन्दन लकड़ी, जो वे वहाँ प्राप्त कर सकता है, के लिए उसके तट पर आया'मंदिर के पेड़ को हिलाना' एक मुहावरा था, कुछ हद तक हमारे आधुनिक अभिव्यक्ति 'तेल के लिए खोज' के समान हो गया है
भारत के गांव में 35 से 50% भूमि भाग, राजस्व से मुक्त थे और कहा कि राजस्व से स्कूलों, मंदिर त्योहारों का आयोजन, दवाओं के उत्पादन, तीर्थयात्रियों का खिलाना, सिंचाई में सुधार आदि चलता रहा है उन अंग्रेजों के लालच ने राजस्व मुक्त भूमि 5के नीचे किया गया था नीचे करने के कारण जब वहाँ एक विरोध रहता था, तब वे भारतीयों को आश्वासन दिया था कि सिंचाई की देखभाल के लिएसरकार ने सिंचाई विभाग बनाने,  एक शिक्षा बोर्ड को शिक्षा का ख्याल रखना होगा आदि। अत: लोगों की पहल व स्वावलम्बन को नष्ट कर दिया गया था लगता था, शासक उनको तंग करने के लिए मिला है उन्होंने पाया कि हालांकि अंग्रेजों ने इस देश पर विजय प्राप्त की थी, यह समाज अभी भी दृढ़ता से अपनी संस्कृति में निहित था वे जान गए कि जब तक यह समाज सतर्क है और यहां तक ​​कि अपनी परंपराओं का गर्व था, सदा उनके 'सफेद आदमी' बोझ 'के रूप में भारी और बोझिल' बना रहेगा उस समय भारत की शिक्षा प्रणाली एक व्यवस्था से बहुत अच्छी तरह से फैली थी, और अपने उद्देश्यों के लिए अप्रभावी बनाया जाना आवश्यक था अब, हम में से अधिकांश को समझाया/भरमाया गया है कि शिक्षा ब्राह्मणों के हाथों में और संस्कृत माध्यम में है, अत: अन्य जातियों को कोई शिक्षा नहीं देता था लेकिन कैसे ब्रिटिश ने भारतीय शिक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया और एक सबसे साक्षर देश का नाम अनपढ़ देशों आया के बारे में तथ्य यहाँ आगे हैं। :- 
अपने भाषणों में महात्मा गांधी ने 1931 में गोलमेज सम्मेलन में कहा, "शिक्षा के सुंदर पेड़ को आप ब्रिटिश के द्वारा जड़ से काटा गया था और इसलिए भारत आज 100 वर्ष पहले की तुलना में कहीं अधिक अनपढ़ है" इसके तत्काल बाद, फिलिप हार्टोग, जो एक सांसद था, उठ खड़ा हुआ और कहा, "Mr. Gandhi, यह हम है, जो भारत की जनता को शिक्षित किया है। इसलिए आप अपने बयान वापस ले और क्षमा मांगे या यह साबित करें "गांधी जी ने कहा कि वह यह साबित कर सकता हूँ। लेकिन समय की कमी के कारण बहस को जारी नहीं किया गया था। बाद में उनके अनुयायियों में से एक श्री धर्मपाल ने, ब्रिटिश संग्रहालय में जाकर रिपोर्ट और अभिलेखागार की जांच की वह एक पुस्तक प्रकाशित करता है,"द ब्यूटीफुल ट्री" जहां इस मामले में बड़े विस्तार में चर्चा की गई है। ब्रिटिश ने 1820 तक, हमारी शिक्षा प्रणाली के समर्थक वित्तीय संसाधनों को पहले से ही नष्ट कर दिया था एक विनाश कार्य वे लगभग बीस वर्षों से चला रहे थे लेकिन फिर भी भारतीय मांग शिक्षा की अपनी प्रणाली के साथ जारी रखने में बनी रही।  तो, ब्रिटिश सरकार ने इस प्रणाली की जटिलताओं को खोजने का फैसला किया। इसलिए 1822 में एक सर्वेक्षण का आदेश दिया गया था और ब्रिटिश जिला कलेक्टरों द्वारा आयोजित किया गया। सर्वेक्षण में पाया गया कि बंगाल प्रेसीडेंसी के मद्रास में 1 लाख गांव में स्कूल, बंबई में एक स्कूल के बिना एक भी गांव नहीं था, अगर गांव की आबादी 100 के पास रहे तो गांव में एक स्कूल था। इन स्कूलों में छात्रों तथा शिक्षक के रूप में सभी जातियों के थे। किसी भी जिले के शिक्षकों में ब्राह्मणों की संख्या 7% से 48% व शेष अन्य जातियों से थे। इसके अलावा सभी बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त होती थी
स्कूलों से बाहर आते समय तक छात्रों में वह प्रतिस्पर्धी क्षमता प्राप्त कर ली जाती थी और अपनी संस्कृति की उचित जानकारी होना और समझने में सक्षम रहता है। मद्रास में एक ईसाई मिशनरी के एक Mr.Bell, भारतीय शिक्षा प्रणाली वापस इंग्लैंड के लिए ले गए। तब तक, वहाँ केवल रईसों के बच्चों को शिक्षा दिया जाती थी और वहाँ इंग्लैंड में आम जनता के लिए शिक्षा शुरू की। ब्रिटिश प्रशासकों ने भारतीय शिक्षकों की क्षमता और समर्पण की प्रशंसा की हम समझ सकते है कि ब्रिटिश जनता को शिक्षित करने के लिए भारत से जनसामान्य शिक्षा प्रणाली को अपनाया गया वर्तमान प्राथमिक शिक्षा के समकक्ष 4 से 5 वर्ष तक चली हम सभी जानते हैं कि राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए सार्वभौमिक प्राथमिक शिक्षा ही महत्वपूर्ण है, न कि केवल कुछ को उच्च शिक्षा मिलती रहे। 
शेष है:- गिरावट का कारण: निम्नतर निस्पंदन विधि. तथा हताशा की जनक मैकाले की प्रणाली ।  
-राजीव दीक्षत-  http://www.youtube.com/watch?v=rcUaUfesoRE
देश की श्रेष्ठ प्रतिभा, प्रबंधन पर राजनिति के ग्रहण की परिणति दर्शाने का प्रयास | -तिलक संपादक
हमें, यह मैकाले की नहीं, विश्वगुरु की शिक्षा चाहिए | आओ, मिलकर इसे बनायें; - तिलक

सोमवार, 3 सितंबर 2012

गुजरात दंगे का सच ??

गुजरात दंगे का सच ?? क्या आप सचमुच जानते हैं कि.....? **

                                                    Godhara 2002
क्यों, आज जहाँ देखो वहाँ, गुजरात के दंगो के बारे में ही सुनने और देखने को मिलता है?...फिर चाहे वो गूगल हो या फेसबुक हो या फिर टीवी..समाचार पत्र, पत्रिका.!
क्यों? आए दिन, गुजरात की सरकार को कटघरे में खड़ा किया जाता है। नित नए-नए खुलासे हो रहे हैं...वास्तव में,10 -12 वर्ष पूर्व, मोदी के हाथ सत्ता आने से पूर्व तक, जब कोई भी समाज की नहीं सोचता था भूकंप पीड़ित कच्छ, विद्युत अव्यवस्था, बिखरा तंत्र, ऊपर से दंगे, दयनीय गुजरात को कौन संभाले? किसी को ये आशा नहीं थी कि इतना कुशल प्रशासक है, ये 'नरेन्द्र भाई मोदी'। मोदी ने सम्भाल ही नहीं, चमका भी दिया। शर्म निरपेक्ष लुटेरों, उनके पालतू मीडिया, छद्म रूप में छुपे मानवाधिकार (धिक्कारवादी), बुद्धिभोग के रोगी, भ्रष्ट नोकरशाह, आदि की पूरी शर्मनिर्पेश मंडली....और भारत को लूटने वाले, हर व्यक्ति की ईर्ष्या व राह का कांटा बन गया  ...जिस कारण पूरी शर्मनिर्पेश मंडली, एक स्वर में गुजरात दंगो की ही भर्त्सना करते हैं जी-जान से इस काम में जुटे हैं कि राह से ये निकल कांटा जाये किन्तु दंगे गुजरात के बाहर भी हुए, अब भी होते हैं मथुरा, इसका ताज़ा उदाहरण है असम या मुंबई में, किसकी सरकार है ? उनके विरुद्ध मोदी के गुजरात जैसा, छाती पीटना क्यों नहीं हैं ? केवल हम ही नहीं, इस देश में मुस्लिम भी बहुत से हैं, एपीजे अ कलाम  की भांति, भारतीय बन कर सोचते हैं...शायद इसीलिए, मोदी हम हिन्दुओं के ही नहीं, भारत का विकास चाहने वाले, हर व्यक्ति के चहेते हैं   हालाँकि, दंगो पर राजनीती नहीं होनी चाहिए, फिर भी जिसे देखो, 10 वर्ष से गुजरात के दंगों पर तो छाती पीटने लगता है किन्तु उसे मथुरा असम या मुंबई के दंगो या कश्मीर के हिन्दुओं का दर्द क्यों नहीं दीखता ? खून का रंग एक बताने वालों को, दंगो के दर्द का रंग, क्यों एक नहीं लगता ? आतंक का कोई धर्म नहीं, कहने वाले, कैसे हिन्दू आतंकवाद कह पाते है? इस दोगलेपन को समझना होगा, इसके निहितार्थ का अर्थ जानना होगा? तभी समस्याओं का समाधान करने में सफल हो सकते हैं, हम लोग...
क्या आप, इन तथ्यों को जानते हैं? :-
1) 27 फरवरी 2002 को साबरमती ट्रेन के S6 बोगी को गोधरा रेलवे स्टेशन से करीब 826 मीटर की दूरी पर जला दिया गया था....जिसमें 57 मासूम, निहत्थे और निर्दोष हिन्दू कारसेवकों की मौत हो गयी थी।
2) प्रथम द्रष्टा रहे, वहाँ के 14 पुलिस के जवान, जो उस समय स्टेशन पर उपस्थित थे और उनमें से 3 पुलिस वाले घटना स्थल पर पहुंचे और साथ ही पहुंचे, अग्निशमन दल के एक जवान, सुरेशगिरी गोसाई जी....! यदि, हम इन चारों लोगों की मानें, तो "निगम पार्षद हाजी बिलाल" भीड़ को आदेश दे रहे थे,.... ट्रेन के इंजन को जलाने का......! साथ ही साथ,....जब ये जवान, आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे,..... तब भीड़ के द्वारा ट्रेन पर पत्थरबाजी चालू कर दी गई।
3) अब, इसके आगे बढ़ कर देखें, तो.... जब गोधरा पुलिस स्टेशन की टुकड़ी पहुंची, तब 2 लोग 10,000 की भीड़ को उकसा रहे थे
.... ये थे निगम अध्यक्ष मोहम्मद कलोटा और निगम पार्षद हाजी बिलाल। अब प्रश्न उठता है कि..... मोहम्मद कलोटा और हाजी बिलाल को, किसने उकसाया और ये ट्रेन को जलाने क्यों गए ?? प्रश्नों के बाण, यही नहीं रुकते हैं..... बल्कि प्रश्नों की सूची अभी काफी लम्बी है। अब प्रश्न उठता है कि .... क्यों मारा गया, ऐसे राम भक्तो को ??
4) कुछ मीडिया ने बताया कि ये मुसलमानों को उकसाने वाले नारे लगा रहे थे
….अब क्या कोई, बताएगा कि ..... "क्या भगवान राम के भजन मुसलमानों को उकसाने वाले लगते हैं ??" किन्तु, इसके पहले भी एक हादसा हुआ, 27 फ़रवरी 2002 को सुबह 7.43 मिनट 4 घंटे की देरी से, जैसे ही साबरमती ट्रेन चली और प्लेटफ़ॉर्म छोड़ा, तो... प्लेटफ़ॉर्म से100 मीटर की दूरी पर ही, 1000 लोगो की भीड़ ने, ट्रेन पर पत्थर चलाने चालू कर दिए।  पर, यहाँ रेलवे की पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया.....! किन्तु, जैसे ही ट्रेन कठिनाई से 800 मीटर चली,...... अलग-अलग बोगियों से, कई बार चेन खींची गई।
5) शेष कहानी, जिस पर बीती, उसकी जुबानी
......... . उस समय मुश्किल से 15-16 की बच्ची की जुबानी ::
ये बच्ची थी, कक्षा 11 में पढने वाली गायत्री पंचाल, जो कि उस समय अपने परिवार के साथ अयोध्या से लौट रही थी
.... उसकी मानें, तो... ट्रेन में राम धुन चल रहा था और ट्रेन जैसे ही गोधरा से आगे बढ़ी;.....एक दम से चेन खींचकर रोक दिया गयाउसके बाद देखने में आया कि... एक भीड़ हथियारों से लैस हो कर ट्रेन की तरफ बढ़ रही है..... हथियार भी कैसे?....... लाठी- डंडा नहीं, बल्कि.... तलवार, गुप्ती, भाले, पेट्रोल बम्ब, एसिड बम और पता नहीं क्या -क्या.........
6) भीड़ को देख कर, ट्रेन में सवार यात्रियों ने खिड़की और दरवाजे बंद कर लिए
....... पर भीड़ में से जो अन्दर घुस आए थे,...वो कार सेवको को मार रहे थे और उनके सामानों को लूट रहे थे और साथ ही बाहर खड़ी भीड़, मारो -काटो के नारे लगा रही थी। एक लाउड स्पीकर, जो कि पास के मस्जिद पर था,.......उससे बार बार ये आदेश दिया जा रहा था, कि ..... “मारो... काटो.. लादेन ना दुश्मनों ने मारो” !
इसके साथ ही
बाहर खड़ी भीड़ ने, पेट्रोल डाल कर आग लगाना चालू कर दिया... जिससे कोई जिन्दा ना बचे....ट्रेन की बोगी में चारों तरफ पेट्रोल भरा हुआ था!.... दरवाजे बाहर से बंद कर दिए गए थे, ताकि कोई बाहर ना निकल सके!... एस-6 और एस-7 के वैक्यूम पाइप काट दिए गए थे, ताकि ट्रेन आगे बढ़ ही नहीं सके!.... जो लोग जलती ट्रेन से किसी प्रकार बाहर निकल भी गए, तो.... उन्हें तेज हथियारों से काट दिया गया .... कुछ गहरे घाव के कारण से, वहीँ मर गए और कुछ बुरी तरह घायल हो गए।
7) क्यों जनता से छुपाया गया, कि अपर न्यायाधीश पीआर पटेल सत्र ने 31 व्यक्तियों को दोषी दहराया, एक "पूर्व नियोजित षड्यंत्र" आयोजित करने और साबरमती एक्स के S-6 कोच में, आग लगाने का इस घटना में 59 लोग, जिनमें अधिकतर विश्व हिंदू परिषद कार सेवक, मारे गए थे अदालत ने 11 दोषियों को मृतुदंड, अन्य 20 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी जिन्होंने, विशेष रूप से पिछली रात एक बैठक में षड्यंत्र रचने, वास्तव में कोच में प्रवेश पेट्रोल डालकर आग लगाने का काम किया
न्यायाधीश ने 826 पृष्ठ के अपने फैसले में, "1965 और 1992 के बीच गोधरा में सांप्रदायिक हिंसा की कुछ (10) घटनाओं को उद्धृत किया", और कहा कि कई दंगों के दौरान "हिंदुओं को जिंदा जला दिया और उनके दुकानों और घरों को आग से नष्ट किया गया था"न्यायाधीश केजी शाह, सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जी.टी. नानावटी द्वारा प्रस्तुत, 2008 की रिपोर्ट में भी कहा गया, कि षड़यंत्र का कथित पुरोधा, रज्जाक कुरकुर, के अमन गेस्ट हाउस में, साबरमती के आने से पूर्व ही, इतनी मात्र में पेट्रोल व ज्वलन पदार्थ एकत्र करना; एक पूर्व नियोजित षड्यंत्र पुष्टि करता है कथित मास्टरमाइंड प्रभावशाली मौलवी, मौलवी हुसैन हाजी इब्राहिम उमरजी और एक कें. रि. पुलिस बल का नानुमियां नामक अधिकारी, (असम निवासी) जो इसी गेस्ट हाउस में ठहरता था, ने मुसलमानों की भीड़ को उकसाया थाइसके अतिरिक्त, घटना से पहले, एक पखवाड़े के लिए एक ही डाक बंगले में रहे, दो कश्मीरियों गुलाम नबी और अली मोहम्मद, ने इन्हें कश्मीर मुक्ति आंदोलन के बारे में बोले थे [3]. सबसे प्रमुख बात, जमीअत उलेमा हिंद ने, 2002 में दावा किया है, कि कुछ क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिंसा के अपराधियों के साथ सहयोग किया. (अनुवादित विवरण).
अब प्रश्न उठता है, कि....
दंगा (पूर्वनियोजित) हिन्दुओं ने, सुबह 8 बजे ही क्यों नहीं शुरू कर किया ? बल्कि हिन्दू उस दिन दोपहर तक शांत बना रहा (ये बात आज तक किसी को नहीं दिखी है) ??
वास्तव में,..... हिन्दुओं ने, जवाब देना तब चालू किया, जब उनके घरों, गावों, मोहल्लो में, वो जली और कटी फटी लाशें पहुंची
......क्या, ये लाशें, हिन्दुओं को मुसलमानों की ओर से उपहार थी ? जो हिन्दुओं को शांत बैठना चाहिए था,.....सेकुलर बन कर ?
हिन्दू सड़क पर उतरे, 27 फ़रवरी 2002 की दोपहर से,....पूरे एक दिन, हिन्दू शांति से घरो में बैठे रहे....!
यदि, वो दंगा पूर्व नियोजित था और हिन्दुओं ने या मोदी ने करना था, तो 27 फ़रवरी 2002 की प्रात: 8 बजे से ही क्यों नहीं, चालू हुआ....?? प्रतिक्रिया स्वरूप

जबकि मोदी ने, 28 फ़रवरी 2002 की शाम को ही सेना को सडकों पर लाने का आदेश दे दिया, जो कि अगले ही दिन 1 मार्च 2002 को पूरा हो गया और सडको पर सेना उतर आयी ..... गुजरात को जलने से बचाने के लिए....!
पर, भीड़ के आगे सेना भी कम पड़ रही थी, तो 1 मार्च 2002 को ही मोदी ने, अपने पडोसी राज्यों से, सुरक्षा कर्मियों की मांग कर दी...
ये पडोसी राज्य थे, महाराष्ट्र (कांग्रेस शासित- विलासराव देशमुख -मुख्यमंत्री), मध्य प्रदेश (कांग्रेस शासित- दिग्विजय सिंह - मुख्यमंत्री), राजस्थान (कांग्रेस शासित- अशोक गहलोत- मुख्यमंत्री) और पंजाब (कांग्रेस शासित- अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री) ...
क्या कभी, किसी ने भी,.....इन माननीय मुख्यमंत्रियों से एक बार भी पूछा है, कि........आपने गुजरात में सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं भेजे, जबकि गुजरात ने आपसे सहायता मांगी थी ?? या....इन प्रदेशो के मुख्यमंत्रियों का, गुजरात को सुरक्षा कर्मियों का ना भेजना ?? ये एक सोची समझी, गूढ़ राजनीतिक चाल और विद्वेष का परिचायक था?
उसी 1 मार्च 2002 को, हमारे राष्ट्रीय मानवाधिकार (National Human Rights) वालो ने, मोदी को अल्टीमेटम दिया, 3 दिन में पूरे घटनाक्रम का रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए ...
किन्तु,... कितने आश्चर्य की बात है कि... यही राष्ट्रीय मानवाधिकार वाले, 27 फ़रवरी 2002 और 28 फ़रवरी 2002 को गायब रहे ..... इन मानवाधिकार वालो ने तो, पहले दिन के ट्रेन के फूंके जाने पर, ये रिपोर्ट भी नहीं माँगा, कि क्या कदम उठाया गया, गुजरात सरकार के द्वारा? आश्चर्य,...!
एक ऐसे ही, सबसे बड़े घटनाक्रम में दिखाए गए या कहे तो, बेचे गए........ “गुलबर्ग सोसाइटी” के जलने,की वीडियो,......इस गुलबर्ग सोसाइटी ने, पूरे मीडिया का ध्यान अपने तरफ खींच लिया। यहाँ, एक पूर्व सांसद एहसान जाफरी साहब रहते थे। इन महाशय का, ना तो एक भी बयान था, 27 फरवरी 2002 को और ना ही ये डरे थे, उस समय तक.......!
किन्तु,...... जब 28 फरवरी 2002 की प्रात:, जब कुछ लोगो ने इनके घर को घेरा,
तथा जिसमें कुछ कथित मुसलमान भी छुपे हुए थे;..... तो एहसान जाफरी जी ने भीड़ पर गोली चलवा दिया अपने लोगो से, जिसमें 2 हिन्दू मरे और 13 हिन्दू गंभीर रूप से घायल हो गए।
जब इस घटनाक्रम के बाद, इनके घर पर भीड़ बढ़ने लगी, तो ये अपने यार-दोस्तों को फ़ोन करने लगे और तभी गैस सिलिंडर के फटने से कुल 42 लोगों की मौत हो गयी। यहाँ, शायद भीड़ के आने पर ही, एहसान साहब को पुलिस को फ़ोन करना चाहिए था, ना कि अपने बन्दों के द्वारा गोली चलवाना चाहिए था। पर इन्होने, गोली चलाने के बाद फ़ोन किया, पुलिस महानिदेशक (DGP) को।
यहाँ एक और झूठ सामने आया,.....जब अरुंधती रॉय, जैसी लेखिका तक ने, यहाँ तक लिख दिया, कि ... एहसान जाफरी की बेटी को नंगा करके, बलात्कार के बाद मारा गया और साथ ही एहसान जाफरी को भी
.....किन्तु,... .. यहाँ एहसान जाफरी के बड़े बेटे ने ही, पोल खोल दी, कि .... जिस दिन उसके पिता की जान गई, उस दिन उसकी बहन तो अमेरिका में थी और अभी भी रहती है।
तो यहाँ,.......... कौन, किसको झूठे केस में फंसाना चाह रहा है? ये स्पष्ट है....

अब यहाँ तक, तो सही था,......पर..... ..गोधरा में साबरमती को, कैसे, इस दंगे से अलग किया जाता और हिन्दुओं को इसके लिए आरोपित किया जाता। इसके लिए, लोग गोधरा के दंगे को, ऐसे तो संभाल नहीं सकते थे...अपने शब्दों से,....तो एक कहानी प्रकाश में आई.....!
कहानी थी, कि .... कारसेवक गोधरा स्टेशन पर, चाय पीने उतरे और चाय देने वाला, जो कि एक मुसलमान था, उसको पैसे नहीं दिए
…जबकि गुजराती अपनी ईमानदारी के लिए ही जाने जाते हैं।
चलिए, छोडिये! ये धर्मान्धो की कहानी में कभी दिखेगा ही नहीं,.... आगे बढ़ते हैं।
अब कारसेवकों ने पैसा तो दिया नहीं, बल्कि मुसलमान की दाढ़ी खींच कर, उसको मारने लगे
तभी उस बूढ़े मुसलमान की बेटी, जो की 16 वर्ष की बताई गई, वो आई; तो कारसेवको ने, उसको बोगी में खींच कर, बोगी का दरवाजा, अन्दर से बंद कर लिया। और इसी के प्रतिफल में......मुसलमानों ने ट्रेन में आग लगा दी और 58 लोगो को मार दिया..... जिन्दा जलाकर या काटकर। अब, यदि इस मनगढ़ंत कहानी को, मान भी लें, तो कई प्रश्न उठते हैं:
क्या, उस बूढ़े मुसलमान चायवाले ने, रेलवे पुलिस को सूचित किया ??
रेलवे पुलिस, उस ट्रेन को वहाँ से जाने ही नहीं देती या लड़की को उतार लिया जाता
.....उस बूढ़े चाय वाले ने, 27 फ़रवरी 2002 को, कोई प्राथमिकी, क्यों नहीं दाखिल किया ??
सुबह 8 बजे, सैकड़ो लीटर पेट्रोल, आखिर आया कहाँ से??
5 मिनट में ही, सैकड़ो लीटर पेट्रोल और इतनी बड़ी भीड़, आखिर जुटी कैसे ?? एक भी केस, 27 फ़रवरी 2002 की तारीख में, मुसलमानों के द्वारा, क्यों नहीं, दाखिल हुआ ??
अब रेलवे पुलिस कि जांच में ये बात सामने आई, कि ...... उस दिन गोधरा स्टेशन पर, कोई ऐसी घटना हुई ही नहीं थी। ना तो चाय वाले के साथ, कोई झगडा हुआ था और ना ही किसी लड़की के साथ, कोई बदतमीजी या अपहरण की घटना हुई.....!
इसके बाद आयी, नानावती रिपोर्ट में कहा गया है, कि.... जमीअत-उलमा-इ-हिद का हाथ था, उन 58 लोगो के जलने में और ट्रेन के जलने में। उससे भी बड़ी बात, कि.....दंगे में 720 मुसलमान मरे, तो 250 हिन्दू भी मरे.....!
मुसलमानों के मरने का सभी शोक मनाते हैं,....चाहे वो सेकुलर हिन्दू हो....चाहे, वो मुसलमान हो या चाहे वो राजनेता या मीडिया हो !
पर दंगे में 250 मरे हुए हिन्दुओं और साबरमती ट्रेन में मरे 58 हिंदुओं को कोई नहीं पूछता है
....कोई, बात तक नहीं करता है। सभी को केवल मरे हुए, मुसलमान ही दिखते हैं...!
एक और बात ध्यान देने योग्य है, क्या, किसी भी मुस्लिम नेता का बयान आया था, साबरमती ट्रेन के जलने पर??
क्या, किसी मुस्लिम नेता ने, साबरमती ट्रेन को चिता बनाने के लिए, खेद प्रकट किया ??
इसीलिए, सच को जानिए......और जो भी गुजरात दंगे की बात करे अथवा नरेन्द्र मोदी के बारे में बोले,....... उसे उसी की भाषा में, जबाब दें....!
गुजरात दंगा,..... मुस्लिमों के द्वारा शुरू किया गया था
.....और हम हिन्दुओं को, उनसे इस बात का जबाब मांगना चाहिए.....और उन्हें दोषी ठहराना चाहिए....!
अथवा... क्या, वे लाशें हिन्दुओं को मुसलमानों की और से उपहार थी, जो हिन्दुओं को शांत बैठना चाहिए था ??
स्रोत: हिन्दू भारत का लेख...2 मई 2012
नोट: इस पोस्ट को इतना शेयर करें, कि..... मुस्लिमों और सेकुलरों
(शर्मनिर्पेश मंडली), की बोलती बंद हो जाए.....तथा ये सच हिन्दुओं के बच्चे-बच्चे तक पहुँच जाये...तभी, हम भारत के शत्रुओं को मुंहतोड़ उत्तर, दे पाएंगे। 
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो, छद्म वेश में फिर आया रावण! संस्कृति में ही हमारे प्राण है! भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व -तिलक

बुधवार, 29 अगस्त 2012

मेले कई प्रकार के होते है:

मेले कई प्रकार के होते है: जीवन के मेले में ख़ुशी और गम, कभी मिलते हैं सनम कभी सितम,...
Photo: **परिवर्तन-  नियम *****
भ्रस्टाचार ना कभी पैदा हुआ ना कभी ख़त्म हुआ
परिवर्तन है इसका आधार फिर भी पाता सबका प्यार
हर युग में बदला इसका रूप है कहीं छांव तो कहीं धूप है
हर पल एक नया स्वरुप है हर पल यह वक्त के अनुरूप है
आम आदमी अपने पेट के साथ जल जाता है, मर जाता है
यह है भ्रस्टाचार का परिवर्तन, नियम आजीवन नियम चराचर नियम !!----------
 
इसने बदली उसने बदली,जिसकी सत्ता उसने बदली
पाया जिसने सबने बदली ,मन तो बस धन की पगली
कलयुग में बन मर्यादा की चरणपादुका घर - घर पूजा जाता है
जो भ्रस्टाचारी हो मसीहा बन जाता है, इन्सान तो अक्सर छल जाता है
भ्रस्टाचार की आग में अपने पेट के साथ जल जाता है मर जाता है
यह है भ्रस्टाचार का परिवर्तन नियम आजीवन नियम चराचर नियम !!----------
 
आचरण -सभ्यता - परम्परा सबकी आत्मा मार चूका है
भ्रस्टाचार पूर्ण रूप से छा चूका है आ चूका है
बहुत कठिन अब लडाई है जन -जन में इसने आग लगायी है
हर कोई बनता अब भ्रस्टाचार का भाई है ना कोई बहन या भाई है
भ्रस्टाचार की आंधी आई है लड़नी हमें हर लडाई है
भ्रस्टाचार की आग में अपने पेट के साथ जल जाता है मर जाता है
यह है भ्रस्टाचार का परिवर्तन नियम आजीवन नियम चराचर नियम !!----------
 
कलम ही कर सकता है इसका सर कलम, जब मिले कलम से कलम
मत खाओ अपने हालत पे रहम, लड़नी तुम्हे लडाई है
भ्रस्टाचार की आंधी आई है, लड़नी हमें हर लडाई है
योगी मन हर प्राणी अब घायल है, भ्रस्टाचार से पागल है
उठो जागो और लड़ो लडाई , भ्रस्टाचार की आंधी आई है !
भ्रस्टाचार की आग में अपने पेट के साथ जल जाता है मर जाता है
यह है भ्रस्टाचार का परिवर्तन नियम, आजीवन नियम चराचर नियम !!----------
 
यह कविता क्यों ? परिवर्तन के साथ आप इतना ना बदल जाये की वक़्त आने पर खुद को भी परिवर्तित ना कर पायें बचिए और बचाइए अपने आप को और सबको भ्रस्टाचार के नियम से !
जय भारत अरविन्द योगी
 देश में भी कई प्रकार के मेले लगते हैं, कई प्रकार का सामान बिकता है जिसे हम खरीद कर ले जाते हैं अपने घर,.. कभी धार्मिक सांस्कृतिक मेले लगते हैं कभी व्यावसायिक मेले लगते हैं , कोई आवश्यक वस्तुओं का मेला तो  कभी सजावट की वस्तुओं का मेला......
 किन्तु वो मेले याद रखने के लिए नहीं होते, यादगार मेले 2 ही हैं एक आज़ादी से पहले लगा था शहीदों का, एक अब लगा है गद्दारों और लुटेरों का !.....
 वतन पे मिटने वालों को शासन थमाया जो होता, राष्ट्र भक्तों को दिल में बसाया होता; तो ऐसा दिन कभी आया न होता, गद्दारों का मेला यूँ सजाया न होता ! .....वन्देमातरम
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो, छद्म वेश में फिर आया रावण!
संस्कृति में ही हमारे प्राण है! भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व -तिलक

मंगलवार, 26 जून 2012

मई 2006 में मंत्री के गेस्ट हाउस में रुका था 'अबू हमजा'



मई 2006 में मंत्री के गेस्ट हाउस में रुका था 'अबू हमजा'


सुनील मेहरोत्रा नवभारत टाइम्स | Jun 26, 2012, 12.11PM IST

http://navbharattimes.indiatimes.com/abu-jundal-stay-in-ministers-house/articleshow/14393672.cms

के अनुसार । 
abu-jindal.jpg
युग दर्पण की मांग है कि भारत सरकार के गृह मंत्री व प्रधान मंत्री को इस पर स्पष्टी करण देना चाहिए, और इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच की जानी चाहिए तथा दोषी मंत्री पर राष्ट्र द्रोह के लिए उचित कार्यवाही की जानी चाहिए। 



मुंबई।। 26/11 का प्रमुख आरोपी अबू जिंदाल उर्फ अबू हमजा 2006 में औरंगाबाद में उतारे गए जखीरे वाले केस में भी प्रमुख आरोपी है। उस केस में जो और लोग शामिल थे, उनमें एक फैयाज भी था, जो बाद में तेहरान भाग गया था। फैयाज को छोड़ने अबू जिंदाल मई, 2006 में मुंबई आया था और एक बड़े राजनेता के गेस्ट हाउस में रुका था।
 उस राजनेता का ओहदा बाद में एक मंत्री के रूप में बदल गया। अबू जिंदाल फैयाज को छोड़ने के बाद अपने साथियों के साथ नाशिक गया था। जहां दो गाड़ियों में हथियार व आरडीएक्स रखा गया था। इनमें से एक गाड़ी को तब के एटीएस चीफ के.पी.रघुवंशी व सीनियर इंस्पेक्टर सुनील देशमुख ने बीच रास्ते में पकड़ लिया था, इसलिए दूसरी गाड़ी में बैठा अबू जिंदाल मालेगांव के पास गाड़ी छोड़कर अलग -अलग रास्तों से पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान भाग गया था। उस वक्त अबू जिंदाल को जैबीउद्दीन उर्फ जैबी के नाम से जाना जाता था। बांग्लादेश में जो शख्स समद खान उससे मिला था, उसे बाद में एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने जो इकबालिया बयान एटीएस को दिया था, प्रस्तुत हैं उसके संपादित अंश:
बीड से हुई शुरुआत
मैं जन्म से बीड में रहता हूं। बीड में कागजी मोहल्ला में एक लाइब्रेरी है। वहां पर कुछ साल पहले मेरा दोस्त इमायत मुझे लेकर गया था। वहां उसने मेरी अकील और जाकिर नाम दो लोगों से मुलाकात कराई, जो यह लाइब्रेरी देखते थे। अकील और जाकिर बीड के ही रहने वाले हैं। जब मैं लाइब्रेरी जाता था, उस वक्त कागजी दरवाजा मोहल्ला में रहनेवाले जैबीउद्दीन उर्फ जैबी व फैयाज भी लाइब्रेरी आते थे। उसी बहाने मेरी जैबी और फैयाज से पहचान हुई। संयोग से लाइब्रेरी चलाने को लेकर जाकिर और अकील के बीच झगड़ा हो गया। इस वजह से दोनों ने लाइब्रेरी छोड़ दी। तब लाइब्रेरी का कारोबार जैबी और फैयाज ने हाथ में ले लिया।
सिमी की बैठक

सन 2002 में बीड में एक धार्मिक प्रोग्राम हुआ था। उसमें गांव के सब लोगों को दावत दी गई थी। मैं भी उसमें शरीक होने गया था। उस वक्त अकील ने मेरी पहचान औरंगाबाद के रहने वाले आमिर से करवाई थी। मुझ मालूम हुआ कि वह सिमी संगठन से जुड़ा हुआ है। आमिर ने बीड में सिमी का अधिवेशन किया हुआ था। उस वक्त कागजी दरवाजा मोहल्ला में रहनेवाले फैयाज और अकील भी वहां मौजूद थे। औरंगाबाद में रहनेवाले अकील को मैं कई महीने से जानता हूं और जानता हूं अब्दुल अजीम नामक शख्स को भी। वह मेरा दूर का रिश्तेदार भी था। अजीम उस वक्त बीड में ड्राइवर का काम करता है। मैं जब छठी कक्षा में था, तब बीड में रहनेवाले एजाज से भी मेरी पहचान हो गई। परभणी में रहनेवाले इमरान से मेरी पहचान भी कुछ दिनों पहले हुई थी।
औरंगाबाद में हुई मुलाकात
सन 2005 के आखिर में मैं फैयाज को मिलने आजाद कॉलेज औरंगाबाद गया था। उस वक्त कॉलेज हॉस्टेल में मैं फैयाज से मिला। वह भी सिमी संगटन का सदस्य है। उस वक्त वकार नाम का लड़का भी कमरे में मौजूद था। बाद में मार्च 2006 में मैं फिर फैयाज को मिलने आजाद कॉलेज गया था। तब फैयाज एक दोस्त अफरोज के साथ मोटरसाइकल पर मुझे मिलाने बीड आया था। उस वक्त मैं, आमिर, जैबीउद्दीन, वकार, एजाज, अलीफ और अकील से मिलता था। इमरान ने मुझे परभणी में खुद का मोबाइल नंबर दिया था और मेरे घर का नंबर उसने लिखा था।
अंप्रैल 2006 में जब मैं लाइब्रेरी में गया, उस वक्त अकील मेरे साथ था। थोड़ी देर में लाइब्रेरी में फैयाज आ गया। हमारी बातचीत हो गई। तब फैयाज ने मुझे बताया कि उसका दुबई में जॉब का काम हो गया और वह दुबई जा रहा है।
ईरान का टिकट
8 मई 2006 को मैं कागजी दरवाजा मोहल्ले में अकील की दुकान में मौजूद था। उस वक्त करीब चार बजे फैयाज मोटरसाइकल से वहां आया था। तब फैयाज ने मुझे बताया कि आज रात को वह मुंबई जानेवाला है और मुंबई से दूसरे दिन ईरान जाने वाला है। ऐसा बताकर वह वहां से निकल गया। शाम को सात बजे मेरे मोबाइल पर फैयाज का फोन आया। उसने मुझे बताया कि औरंगाबाद से अलीफ और बीड से आमिर आए हुए हैं और वह दोनों सिटी होटेल के पास रुके हुए हैं। उनको जाकर मिलो और बाद में घर के पास ढाबे पर ले जाओ। मैंने वैसा ही किया। करीब 15- 20 मिनट बाद फैयाज, जैबीउद्दीन, अकील और एजाज वहां पर आए। 5 मिनट बाद अब्दुल अजीज सफेद रंग की टाटा सूमो गाड़ी लेकर आ गया। वहां पर हम सब लोगों ने साजिश रचनी शुरू कर दी। आमिर और जैबी ने हथियार मिलनेवाले हैं, ऐसा सबको बताया। आमिर, जैबीउद्दीन और फैयाज ने टाटा सूमो के पास पास जाकर और बातचीत की और फैयाज, जैबीउद्दीन और अब्दुल अजीज मुंबई जा रहे हैं, ऐसा बताकर वह निकल गए। बाद में आमिर, अलीफ और मैं आमिर की मोटरसाइकिल से वापस आए। मुझे बस स्टैंड पर छोड़कर वे दोनों औरंगाबाद के लिए चले गए।

9 मई, 2006 में मेरा छोटा भाई असद एसटीडी बूथ पर बैठा था। तब साढ़े चार बजे मेरे मोबाइल नंबर पर जैबीउद्दीन का फोन आया कि उसके पीछे लोग लगे हुए हैं। हम लोग मुश्किल में हैं। शाम को सात बजे फिर उसका मोबाइल पर फोन आया और कहा कि बीड छोड़ दो, क्योंकि हमारे संगठन के कई लोग पकड़े गए हैं और उसने फोन काट दिया।
युग दर्पण की मांग है कि भारत सरकार के गृह मंत्री व प्रधान मंत्री को इस पर स्पष्टी करण देना चाहिए, और इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच की जानी चाहिए तथा दोषी मंत्री पर राष्ट्र द्रोह के लिए उचित कार्यवाही की जानी चाहिए। 
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो, छद्म वेश में फिर आया रावण! 
संस्कृति में ही हमारे प्राण है! 
भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व - तिलक 
संपादक, युग दर्पण मीडिया समूह, YugDarpan.co.cc , 
वेब www.YugDarpan.com , 

रविवार, 10 जून 2012

पाकिस्तान सरकार - भारत सरकार

1-पाकिस्तान सरकार अपने यंहा आतंकियों को सरक्षण देती है |
1- भारत सरकार उनको अपने यंहा आतंक फ़ैलाने का अवसर देती है |

2-पाकिस्तान सरकार हमारे मछुआरो के साथ भी अपराधियों सा बर्ताव करती है |
2-भारत सरकार उनके आतंकियों को भी अपना दामाद बना कर रखती है |

3-पाकिस्तान सरकार वंहा के अल्पसंख्यको पर अत्याचार करती है |
3-भारत सरकार यंहा के अल्पसंख्यको को अपना
वोटबेंक समझती है |

4-पाकिस्तान सरकार हिन्दुओं को पकिस्तान से
समाप्त करने पर तुली है |
4-भारत सरकार हिन्दुओं को हिन्दुओं के ही भारत से
समाप्त करने पर तुली है |

5-
पाकिस्तानी सरकार मैच फिक्सिंग के आरोपियों को सज़ा देती है |
5-भारत सरकार मैच फिक्सिंग के आरोपियों को पार्टी का टिकट देती है |

6-पाकिस्तान सरकार अपने धर्म गुरुओं
का आदर करती है |
6-भारत सरकार अपने धर्म गुरुओं को रात को 1:30 बजे कुचल देती है |

7-पाकिस्तान सरकार 1% हिन्दू अल्पसंख्यको के लिए और
कठोर कानून ला रही है |
7-भारत सरकार 26.23 % मुस्लिम अल्पसंख्यको के लिए आरक्षण ला रही है |

8-पकिस्तान सरकार अलगाववादियों के
माध्यम भारत विरोधी मुहीम चला रही है |
8-भारत सरकार उन्ही पकिस्तानपरस्त अलगाववादियों को गले लगा रही है |

9-पाकिस्तान सरकार पर सेना का पूरा पूरा प्रभाव है |
9-भारत सरकार सेना को कठपुतली की तरह नचा रही है |

10-पाकिस्तान सरकार केवल इस्लामीयत के लिए काम कर रही है |
10-भारत सरकार पोप और वैटिकन सिटी के लिए काम कर रही है ||

आकलन आगे भी उपलब्ध रहेगा ||
आकलन स्वयं विवेक से ... 2014 में कांग्रेस का सफाया ही भारत को बचा सकता है || 
जय जय सियाराम , जय जय माँ भारती ||
____________________________ जीत शर्मा " मानव "
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो,छद्म वेश में फिर आया रावण! संस्कृति में ही हमारे प्राण है! भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व -तिलक

शनिवार, 9 जून 2012

शर्मनिरपेक्ष चोर -मचाते शोर

शर्मनिरपेक्ष चोर -मचाते शोर

  डिस्क्लेमर :- ये फोटो केवल इसलिए पोस्ट की जा रही है क्योकि आज आईबीएन-7 पर एंकर साक्षी जोशी कापड़ी द्वारा चिल्ला चिल्लाकर भाजपा और मोदी से 5 प्रश्न पूछे जा रहे थे ..
हर बार ये कहती की क्या मोदी और
भाजपा इन सवालों का जबाब देंगे ?
* मित्रों, ये नीच
बिकाऊ मीडिया वाले आखिर अपने आपको क्या समझते है ? ये जब कामलीला और पाप लीला करे तो ये कहते है कि ये हमारा निजी मामला है ..
* तो क्या बीजेपी का मामला निजी नही है ? क्या किसी पार्टी अध्यक्ष को ये अधिकार नही होता कि वो किसी का  निष्काशन, प्रोमोशन, ट्रांस्फर, या सस्पेंसन कर सकता है ?
* क्या आपने इसके पहले किसी भी पार्टी ने आतंरिक मसले को इस तरह से जोर शोर से उछालते देखा है ?
* मित्रों, ये एंकर साक्षी जोशी जब इंडिया टीवी मे थी तब इंडिया टीवी के मुख्य सम्पादक विनोद कापड़ी जो पहले से ही विवाहित और दो बच्चो का बाप था, उसके साथ ही सारी मर्यादाये भूलकर चालू हो गयी |
* एक दिन ये दोनों सहारनपुर के एक गेस्ट हाउस मे मजे कर रहे थे, तभी इनके साथी कैमरामैन ने इनके कई चित्र ले लिए.. और उसने सार्वजनिक भी कर दिये .. खूब बवाल मचा .. साक्षी जोशी का पिता उमाशकर जोशी भी बड़ा पत्रकार था, उसने दबाव बनाया और विनोद कापड़ी को अपनी पत्नी को तलाक देकर साक्षी जोशी से शादी करनी पड़ी |
* ये अपने कुकर्मो को अपना निजी मामला बताने वाले .. और दुसरो के जीवन मे ये किस मुंह से ताकझाक या टीका टिप्पणी करते है ?
* प्रत्रकारिता के मुंह पर एक तमाचा समान बरखा दत्त जिसे पूरे विश्व ने दलाली खाते उसकी असली आवाज मे सुना ... कितनी बेशर्मी से वो नीरा राडिया से कह रही थी कि राजा और कनिमोझी की सेटिंग करवा दो ... बरखा दत्त नीरा राडिया से कह रही थी कि मेरा कमीशन कितना होगा ?
* किन्तु वो बेशर्म बरखा दत्त आज भी एनडीटीवी पर दलाली करती है और मुझे लगता है कि बेशर्म बरखा दत्त नही बल्कि मै स्वयं हूँ जो इसको एक राष्ट्रिय चैनेल पर आते चुपचाप देख रहा हूँ |
* क्या ये एनडीटीवी इसका हिसाब देगा ?
* प्रभु चावला आज भी बेशर्मी से आईबीएन पर आता है . उसने भी नीरा राडिया से कमीशन की बात की जिसे पूरे विश्व ने देखा . उसका लड़का एक समय मे दिल्ली का सबसे बड़ा दलाल था और उसके उपर कई केस दर्ज हुए |
* मित्रों, इन नीचों और बेशर्मो की सूची बहुत बड़ी है , किन्तु जब ये दूसरों से जबाब मांगते है तो क्या इनकी आत्मा इनको कचोटती नही होगी ? क्या ये स्वयं अपने मन मे ये नही सोचते होंगे कि विश्व के सबसे बड़े पापी, कामी. ऐयाश, दलाल, नीच, लालची तो हम ही है; फिर हम किस मुंह से दूसरों से हिसाब या जबाब मांगते फिर रहे है ?
भारतीय संस्कृति की सीता का हरण करने देखो,छद्म वेश में फिर आया रावण! संस्कृति में ही हमारे प्राण है! भारतीय संस्कृति की रक्षा हमारा दायित्व -तिलक