काली फिल्म पर बढ़ता विरोध
काली फिल्म पर विरोध निरन्तर बढ़ता ही जा रहा है। मां काली को फिल्म में सिगरेट पीता हुआ दिखाए जाने के कारण देश के भिन्न-भिन्न भागों में फिल्म निर्माता के विरुद्ध प्राथमिकी 'एफआईआर' अंकित की गई हैं। काली फिल्म निर्माता और उसके सहयोगियों के विरोध में अब हिन्दू ही नहीं मुस्लिम भी उतर आए हैं।
https://t.me/ydmsjhj
Subscribe to अधीकृत वीडियो के दो यूट्यूब चैनल: सर्वप्रादेशिक
*CD-Live YDMS 👑 चयनदर्पण* तथा राष्ट्रनिर्माण के विविध विषयों पर
*DD-Live YDMS 👑 दूरदर्पण*
-युगदर्पण®2001 मीडिया समूह YDMS 👑
अयोध्या: काली फिल्म को लेकर विरोध निरन्तर बढ़ता जा रहा है। मां काली को फिल्म में सिगरेट पीता हुआ दिखाए जाने के बाद देश के भिन्न-भिन्न भागों में फिल्म निर्माता के विरुद्ध प्राथमिकी 'एफआईआर' अंकित की गई हैं। काली फिल्म निर्माता और उसके सहयोगियों के विरोध में अब हिन्दू ही नहीं मुस्लिम भी उतर आए हैं। इसी कड़ी में बाबरी के पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इकबाल अंसारी ने कहा कि फिल्म में देवी देवताओं को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया जबकि उस युग में सिगरेट थी भी नहीं। इस ढंग से धार्मिक भावनाओं को जो लोग ठेस पहुंचा रहे हैं, वह ठीक नहीं है, ऐसे लोगों को फांसी और आजीवन कारावास जैसा दंड दिया जाना चाहिए।
फेसबुक पर 30 समूह, 20 पेज। के अतिरिक्त विदेशी ट्विटर के स्वदेशी विकल्प *टूटर और कू द्वय* व्यक्तिगत एवं संस्थागत खाते।
# तिलक रेलन आज़ाद वरिष्ठ पत्रकार
@Tilak_Relan_YugDarpan
# युगदर्पण®2001 YDMS👑
@YugDarpan_official
https://m.facebook.com/tilak.relan?tsid=0.74557409088651&source=result#
*धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप*
फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को काली फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसमें मां काली को धुम्रपान करते हुए दिखाया गया। इसका लोगों ने भारी विरोध किया और पोस्टर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। इस विवादित पोस्टर के सामने आने के बाद से ही फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई को बंदी बनाने की मांग की जा रही है।
फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग:
बुधवार को अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने भी फिल्म की निंदा करते हुए, इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने गृह मंत्री से मांग की है कि इस विषय पर कड़ी कार्रवाई की जाए। महंत राजू दास ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हिंदू देवी देवताओं के बारे में आस्था को चोट पहुंचाने वाले दृश्य बना फिल्म से दर्शाए जाएंगे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
कई जिलों में अंकित हुए मामले
इस पूरे विषय में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई सहित तीन लोगों के विरुद्ध लखनऊ के हजरतगंज और लखीमपुर के सदर कोतवाली में लीना मनिमेकलानी पर 295A के अंतर्गत मामला अंकित किया जा चुका है।
Tilak Relan Poet, Writer Senior journalist. CEO mng Editor
-तिलक रेलन आज़ाद वरिष्ठ पत्रकार,
समूह संपादक युगदर्पण ®2001 मीडिया समूह YDMS👑